Type Here to Get Search Results !

क्या आपको पता है, की आप अपने WhatsApp चैट को छुपा सकते है | अगर नहीं पता है तो चलिए आज हम आपको बताते है की कैसे WhatsApp में अब आप अपने चैट को छुपा सकते है |

Did you know that you can hide your WhatsApp chats? If you do not know then let us tell you today how you can now hide your chats in WhatsApp.

अब आप अपने WhatsApp चैट को आसानी से छुपा सकते है | इसके लिए आपको अपने WahtsApp के सेटिंग में जाकर नई आर्काइव के जरिये आप अपनी अनचाही चैट को छुपाकर रख सकते है | WhatsApp ने इसे जुलाई माह में इस Features को लाया था |

Whatsapp में अगर आप अपने चैट छिपा कर रखना चाहते है तो उसे आर्काइव करके रखिये जिससे आपकी चैट छुप जायेगा | अगर उसमे नए Messege आते है तो वो भी छुपे रहेंगे |

कितनी बार Whatsapp के मेलबॉक्स में इस तरह के चैट होती है जो हमारे किसी काम की नही है | WhatsApp के इस Features के द्वारा आप जब तक चाहे आप अपने उस चैट को छिपा कर रख सकते है | आर्काइव में आप कुछ ऐसे चैट, पर्सन और आप अपने Whatsapp चैट ग्रुप इग्नोर करके रखता है | और WhatsApp में उनको Block करने की जरुरत भी नहीं पड़ता है |

आर्काइव फोल्डर में छुपे हुए Messege कुछ समय पहले अगर कोई Messege आता था तो वो फिर से दिखने लगता था | इसका मतलब ये था की वह आर्काइव फोल्डर से बहार आ जाता था | फिर WhatsApp ने जुलाई माह में कुछ नयी updates Archived Chats RollOut किया था | आर्काइव फोल्डर में इस Updates के बाद अब वह चैट उसी में छुपी रहती है | अब यूजर जब चाहे तब तक वह उस चैट या फिर Messege को आर्काइव फोल्डर  में रख सकता है | जब वह चाहेगा तभी वह चैट कोई देख पायेगा | वरना वह जब तक चाहे उसे छुपा कर रख सकता है |

WhatsApp के इस नयी सेटिंग में आप जब तक चाहे आर्काइव चैट में छिपा कर रख सकते है | इस नए सेटिंग में जब तक आपको कोई Messege या फिर रिप्लाई और आपको मेंशन नही करता है तब तक आप को कोई Notification नहीं मिलता है | पर्सनल और ग्रुप चैट को आप जब चाहे तब तक आप आर्काइव करके रख सकते है | इस नई आर्काइव सेटिंग से आर्काइव सेक्शन में आप जब चाहे एक्सेस कर सकते है | 

अगर आपको अपने चैट या फिर ग्रुप चैट को आर्काइव यानि छिपाना नही आता है तो चलिए हम आपको इस स्टेप्स को बताते है | अब आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे |

1. अपने WhatsApp को खोलिए, जिस चैट को आप आर्काइव करना चाहते है तो उसे सेलेक्ट करे |

2. उसके बाद आपको तीन डॉट पर Tap करना है | उसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे Pin, Mute, Archive

3. उसके बाद आपको Archive ऑप्शन निचे की तरफ Arrow दिखाई देगा | तब आपको इस बटन पर क्लिक करना है |

4. अब आपको आर्काइव सेक्शन में आपका चैट फीड आपको सबसे ऊपर दिखाई देगा |

5. इस ऑप्शन में जाकर आप जब चाहे जाकर देख सकते है |

6. whatsapp यूजर जब चाहे तो उसे UnAcrchived कर सकते है |


Contact Us

contact@techwithdky.com

 

Subscribe My YouTube Channel

https://www.youtube.com/channel/UCPv27D_GgqpeSk1retS6vZw

https://www.youtube.com/channel/UCwvs2VodiZJyAX4QlSjlBbw

https://www.youtube.com/channel/UC49r8WkdqWBhU8A5-qKMabQ

https://www.youtube.com/channel/UCs5GNDbE_0PnVI1XjCFEIGg

 

Please Like, Follow & Share My Facebook Page

https://www.facebook.com/thetechwithdky/

https://www.facebook.com/techindiawithdky/

https://www.facebook.com/graphicdesignsmrj/

https://www.facebook.com/shoppingonlinestore24/

https://www.facebook.com/2Danimation24/

https://www.facebook.com/thewebdesignanddevelopment/

https://www.facebook.com/onlineshoppingfashionformensstyle/

https://www.facebook.com/Ladies-Online-Shopping-24-102955465461993/

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.