Type Here to Get Search Results !

ब्लॉग या फिर वेबसाइट के लिए कौन सा वेब होस्टिंग खरीदना अच्छा रहेगा |

Which web hosting would be good to buy for blog or website.

होस्टिंग वेबसाइट के डाटा को एक जगह रखने के लिए लिया जाता है | अब आपके ऊपर होता है की कौन सा होस्टिंग प्लान बढ़िया देखकर आपको खरीदना पड़ेगा | आपको ऐसे होस्टिंग Purchase करना है | जिसकी स्पीड अच्छा हो नही तो कितने का तो स्पीड ही ख़राब होता है |

आज कल मार्किट में बहुत से वेब होस्टिंग कंपनिया है | लेकिनं मै आपको मेरे देखने में जो बढ़िया है उसी को खरीदने को बताऊंगा |

#1. A2Hosting

1. पहले नंबर पर मै आपको A2Hosting के बारे में बताऊंगा | इसकी स्पीड काफी अच्छा है चाहे तो आप इसको खरीद सकते है | ये Turbo (Up To 20X Faster) NVMe Storage Use करते है | जो की इनको मैंने सबसे पहले नंबर पर रखा है |


2. दूसरी बात ये है की इसका सपोर्ट बहुत अच्छा है | 24/7 365 दिन जब चाहे आप इनसे अपने प्रॉब्लम को सोल्व करवा सकते है |


3. तीसरी बात ये है की इनका Money Back Guarantee अगर आपको इनका होस्टिंग पसंद नही आता है तो कभी भी आप उसको कैंसिल कराकर अपना सारा पैसा वापस ले सकते है | ये बहुत ही अच्छा सर्विस देते है | की ये चाहते है की हमारा कस्टमर हमारा साथ न छोड़े |



#2. Hostinger

इस वेबहोस्टिंग की तो बात ही अलग है | चाहे स्पीड या फिर सपोर्ट और बजट हो किसी में भी इसको नकार नही सकते है | इसमें आपको 1 साल की होस्टिंग Purchase करते है | तो आपको उसके साथ डोमेन फ्री में मिलता है | और वो भी बहुत ही कम रेट में मिल जायेगा |

अगर आपने 4 साल के लिए होस्टिंग खरीदते है तो आपको मात्र 6 से 7 हज़ार रुपये में मिल जायेगा | और वो भी डोमेन फ्री में मिल जायेगा | साथ में SSL भी फ्री मिलेगा |

होस्टिंग भी बहुत ही अच्छा होस्टिंग है | और मेरा Favourate होस्टिंग साईट है | इसमें आपको 1 महीने की मनी बेक गारंटी मिलती है | और आपको पसंद नही आता है तो एक महीने में आप पूरा पैसा वापस ले सकते है |

#3. SiteGround

इस होस्टिंग वेबसाइट को दुनिया का सबसे अच्छा होस्ट मन जाता है | आपको मैंने इसको बाद में इसलिए बता रहा हु की इसका जो रेट है वो काफी ज्यादा है | इसके आधे रेट में कोई और होस्टिंग से होस्टिंग खरीद सकते है | आपके पास कुछ ज्यादा ही पैसा है तो आप इसको खरीद सकते है |




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.