WhatsApp Chat: If your Whatsapp Message is also deleted. So you can get it back in minutes. I will tell you the easy way.
Whatsapp इस्तेमाल करने वालो की संख्या ज्यादा है | Whatsapp का इस्तेमाल हम अपने खास लोगो से जुड़ने के लिए करते है | Whatsapp का इस्तेमाल ऑफिस के लिए किया जाता है | और ऑनलाइन क्लास के लिए किया जाता है | WhatsApp पर बात हुए या फिर चैट हुए हमारे लिए बहुत मायने रखता है | अगर आपका कोई WhatsApp चैट डिलीट हो जाये तो आप परेशान हो जाते है | लेकिन अब आप लोगो को परेशान होने की कोई जरुरत नही है | मै आप लोगो को ऐसा तरीका बताने जा रहा हु जिससे की आप अपने WhatsApp Messege के डिलीट हुए चैट को वापस से रिकवर कर सकते है |
चैट का बैकअप जरुरी है |
आप अपने WhatsApp चैट के डिलीट हुए Messege को एंड्राइड या फिर आइफोन के मदद से WhatsApp चैट को वापस ला सकते है | Whatsapp चैट को रिकवर करने के लिए आप लोगो को अपने WhatsApp चैट का बैकअप Google Drive या फिर iCloud पर होना जरुरी है | जब आप अपने मोबाइल Whatsapp को इनस्टॉल करते है तो उसी समय आप लोगो को चैट बैकअप चालू कर देना चाहिए | जिससे की आप लोगो को अपना Whatsapp चैट को रिकवर करने में आसानी होगी |
स्टेप - 1 Whatsapp Uninstall करना |
Whatsapp Users को सबसे पहले अपने मोबाइल से Whatsapp को Uninstall करना होगा |एंड्राइड Users को Uninstall करने का तरीका |
1. Whatsapp के आइकॉन पर आप लोगो को कुछ पल के लिए Tap करना पड़ेगा |
2. Tap किये हुए आइकॉन को ऊपर की तरफ खिचे |3. उसके बाद App को Uninstall कर दे |
आइफोन इस्तेमाल करने वाले लोगो के लिए Uninstall करने का तरीका |
1. Whatsapp के आइकॉन पर आप लोगो को कुछ पल के लिए Tap करना पड़ेगा |2. उसके बाद Remove App पर Tap करे |
3. अब डिलीट App पर Tap पर करके WhatsApp को Uninstall कर दे |
स्टेप 2 - Whatsapp इनस्टॉल और सेटअप |
1. अब आप लोगो को Whatsapp Uninstall करने के बाद आप लोगो फिर से इनस्टॉल करना पड़ेगा | इसके एंड्राइड Users को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर App को इनस्टॉल करना पड़ेगा |2. और आइफोन Usres को एप्पल App स्टोर पर जाकर Whatsapp को डाउनलोड करना पड़ेगा |
3. उसके बाद इनस्टॉल हो जाने के बाद आप लोगो को अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई करके आगे जो भी प्रक्रिया है उसको पूरा करे | और अपने Whatsapp अकाउंट को सेटअप करे |